उपसभापती डॉ.नीलम गोरे लिये शनि के दर्शन
उपाध्यक्ष डाॅ. नीलम गोरे ने लिए शनि दर्शन
राहुरी- महाराष्ट्र विधान परिषद की उपाध्यक्ष डॉ. नीलम गोरे ने मंगलवार को शनिशिंगणापुर में शनिश्वर मूर्ति के दर्शन किए और उत्साह के साथ पूजा की। इस अवसर पर श्रीमती गोरे ने शनैश्वर मूर्ति को तेल भी लगाया। इस अवसर पर शिवाजीराव दरंदाले, अप्पासाहेब शेटे, विट्ठल आढाव ने शनिशिंगणापुर संस्थान की ओर से श्रीमती गोरे का सम्मान किया।
Comments
Post a Comment